वादा करता हूँ हर जनहित की योजना को जनता तक पहुचाने के लिये साथ खड़े रहूँगा-सुभाष पाण्डेय

0
574

बिरेंद्र सिंह कपकोटी

 

वादा करता हूँ हर जनहित की योजना को जनता तक पहुचाने के लिये साथ खड़े रहूँगा-सुभाष पाण्डेय
जागेश्वर।
जागेश्वर विधानसभा में
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पान्डेय द्वारा लमगड़ा मण्डल के डोल , शहरफाटक, पुनागढ़, नाटाडोल , आदि क्षेत्रों में स्थानीय जनता के सुख दुख में भागीदारी कर स्थानीय जनता से जनसंपर्क कर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु स्थल से सम्बन्धित अधिकारी जनों से निदान हेतु वार्ता की ।नाटाडोल में आयोजित बैठक में ग्राम के बरिष्ठ जनों व स्थानीय जनता को सम्बोधित कर सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील कर हमेशा जनता के साथ खडे रहने का वादा किया। बैठक दर्जनों लोगों ने कांग्रेश छोड़ भाजपा की सदस्यता ली व तन मन धन से भा ज पा का साथ देने का वादा किया। भ्रमण कार्यक्रम म जिला मंत्री व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ,बरिष्ठ नेता भुवन पाण्डे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी ,मंडल उपाध्यक्ष केशव राम , चिन्ता सिंह , सोसल मीडिया प्रभारी रमेश बोरा ,प्रधान मनोज मेलकानी ,हेम पाण्डे ,महेश सनवाल प्रकाश जोशी जी ,किशन अधिकारी , दीपक देवलिया जी,संदीप मेलकानी ,रतन सिंह ,मनोज नयाल ,राजू बेलवाल सहित बरिष्ठ कार्यकर्ता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here