देव कृष्ण थपलियाल
*संगठन और सुशासन व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी :* *डा0 विनय कुमार यादव*
*प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी कहा खेल के अलावा सभी संगठनो व कार्यों में होती है इसकी आवश्यकता* I
पैठाणी I शारीरिक शिक्षा विभाग राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रायपुर छत्तीसगढ़ के नेताजी सुभाष कोलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के हेड डॉ0 विनय कुमार यादव ने कहा कि खेलों की सफलता और विकास के लिए अच्छे प्रशासन और प्रबंधन की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हर मनुष्य को अलग- अलग क्षमतायें प्रदान की हैं, नेतृत्वकर्ता प्रत्येक की क्षमता के अनुसार उसे कार्य सौपने चाहिए, उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, लूथर ग गुलिक के सूत्र को समझाते हुए उन्होंने समन्वयन, सूचना और संगठन के महत्व को विस्तार से समझाया I मगध विश्वविद्यालय गया के डॉ0 ओ0पी0 सर ने खेलों की सफलता के लिए समन्वय सूत्र को महत्व दिया है I
व्याख्यान माला की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने प्रशासन और प्रबंधन को व्यापक रूप में समझाते हुए कहा कि कोई भी संगठन, संस्था अथवा कंपनी में समन्वय व सही सूचना का आदान-प्रदान आवश्यक है, तभी वह अपने लक्ष्य को पूरा कर सकता हैं I
व्याख्यान माला की इस पहली सीरीज में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उडीसा, तथा बंगाल के अनेक विशेषज्ञों व छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, I विभाग के प्राध्यापक राम सिंह नेगी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि संचालन विभागाध्यक्ष डॉ0 गोपेश कुमार सिंह ने किया ,
व्याख्यान माला में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह, डॉ0 मनोज कुमार सिंह, डॉ0 मंजीत सिंह भंडारी, डॉ0 राजकुमार पाल , डॉ0 राजीव दुबे, आदि उपस्थित रहे।