डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल
सीयुईटी के लिये सघन जनजागरण अभियान जोरों पर*
पैठाणी । राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल, द्वारा स्नातक कक्षाओ में प्रवेश के लिये निर्धारित “केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा” में बैठने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु क्षेत्र के विभिन्न इण्टर कालेजो में सघन जागरण अभियान चलाया जा रहा है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जीतेन्द्र कुमार नेगी के नेतृत्व में गठित टीम में प्राध्यापक डॉ0 वीरेंद्र चन्द, डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह व डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने विगत दो सप्ताह से क्षेत्र के अनेक शैक्षणिक संस्थानों में भ्रमण कर यु0जी0सी0 द्वारा छात्र/छात्राओ को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन0टी0ए) की निर्धारित बेबसाइट पर जा कर पंजीकरण करने के लिये जागरूक किया, और उन्हें केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्य्यन करने के अनेक फायदे गिनाये ।
रा0इ0का0 जगतेश्वर, ग्वालखुड़ा, चोलोसैंण व चिपलघाट में छात्रो तथा शिक्षको से वार्तालाप में प्राचार्य डॉ0 नेगी ने बताया की इस क्षेत्र में राठ महाविद्यालय पैठाणी एक मात्र महाविद्यालय संस्थान है , जो सीधे केंद्रीय वि0वि0 श्रीनगर से सम्बद्ध है जो क्षेत्र और हम लोगो के लिये गौरव की बात है । वहीँ शिक्षको ने भी इस अभियान में हर संभव सहयोग के लिये आश्वासन दिया।
वहीँ रा0ई0का0 चाकीसैंण में प्रबुद्ध शिक्षको द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन कर सीयूईटी की परीक्षा में सम्मिलित होने के महत्त्व पर प्रकाश डाला । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यादव ने महाविद्यालय की टीम का स्वागत करते हुए उच्च शिक्षा में केंद्रीय वि0वि0 के महत्त्व को समझाया वही प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्यो, शिक्षक-शिक्षिकाओं से उनके सहयोग पूर्ण रवैये के लिये आभार व्यक्त किया । रा0इ0का0 हिंवालीधार के वरिष्ठ शिक्षक श्री गिरीश चंद्र नौटियाल ने अपने सबोधन में केंद्रीय वि0वि0 से संबद्ध राठ महाविद्यालय में प्रवेश के लिये छात्र/छात्राओ को अधिक से अधिक पंजीकरण की अपील की रा0इ0का0 पैठाणी के प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने कहा की हम सब लोगो के लिये यह शौभाग्य का विषय है की इस पहाड़ी क्षेत्र के युवा को भी दिल्ली वि0वि0 और जे0एन0यू जैसी पढ़ाई का अवसर मिलेगा ।
प्राचार्य नेगी ने कहा की आगामी 6 मई तक एन0टी0ए0 की बेबसाइड पर जाकर सभी इच्छुक छात्र/छात्रायें अपना रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें ।और केंद्रीय वि0वि0 से सम्बद्ध उच्च शिक्षण संस्थान राठ महाविद्यालय पैठाणी में अध्ययन के पहुंचे ।