जय भरत ,तय भरत के नारों से गूंजी घाटी,विधायक को पहनाया चांदी का मुकुट,कहां,जानने के लिए पढ़े(VIDEO देखें)

0
824

भूपेंद्र भण्डारी

रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जनपद में पहली बार स्थानीय जनता खुसी के मारे फूले नहीं समा रही है।
आखिरकार लम्बे इन्तजार के बाद धनपुर पट्टी के सबसे दूरस्थ गॉंव भुनका व ग्वेफड़ सड़क पहुंचने से
ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
पूरे क्षेत्र में दीवाली से पहले ही दीवाली मनाई जा रही है।पूरे क्षेत्र में विधायक भरत चौधरी की जय जयकार हो रही है।
यहां की स्थानीय जनता विधायक भरत चौधरी के सेवा भाव व जनता के प्रति गजब की समर्पण भावना को देखते हुए उन्हें विधायक कम व अपना सेवक जादा मानती है। भरत सिंह चौधरी के समर्थन में जय भाजपा,तय भाजपा, जय भरत ,तय भरत, व कहो दिल से,भरत चौधरी फिर से…. के जयकारे लगाये। ग्रामीणों ने विधायक चौधरी को चाँदी का मुकुट भी पहनाया,पारंपरिक वाद्य यंत्रों व ढोल-नगाणों से उनका स्वागत किया।

अपने सम्मान समारोह के बाद विधायक ने स्थानीय जनता को संबोधित कर कहा कि वे क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करके ही चैन से बैठेंगे।
विधायक की जीवट व समर्पण की भावना को देखते हुए स्थानीय जनता उन्हें एक बार फिर से मौका दे सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here