जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया जाए-उत्तराखंड क्रांति दल

0
911

उत्तराखंड क्रांति दल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम दिवंगत व देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत के नाम पर रखने का अनुरोध उत्तराखंड सरकार से किया है।
दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इं0 हरीश चन्द्र पाठक ने राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिख कर यह न्यायोचित मांग की है।





पाठक ने कहा कि शब्द है फिर भी निशब्द है, जरनल विपिन सिंह रावत जी, का एक बयान आज भी , मेरे दिल में कौधं
रहा है, जब आपने कहा था हम ढाई लड़ाई लड़ने को भी तैयार है, इसका मतलब था हमारे देश की सीमाओं में एक तरफ हमारा दुश्मन नंबर एक पाकिस्तान और दूसरी और गिद्ध जैसी नज़र गड़ाए लालची लाल सेना चीन, और आधी लड़ाई रही हमारे देश की सेना जम्मू कश्मीर में आंतकवाद से,
जरनल बिपिन रावत जी, के शब्द आज भी जिदां है और हमेशा जिदां रहेगे, आप जैसा महान् योद्धा सदियों में ही जन्म लेते हैं, आपने हमारे देश और हमारे उत्तराखण्ड का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

तारों के उस पार अनंत में आज एक नही आपके साथ आपकी धर्म पत्नी, और इस हादसे में शहीद हुए सब तारें आपके साथ है,
पहाड़ का बेटा आज पहाड़ में देश की आन बान शान के लिए शहीद हुआ है,
देश आपकी और आपके साथ शहीद हुए सैनिकों और अधिकारियों को सदा याद करेगा, माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया जाए।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here