जंगलराज।राजस्थानियों के लिए खैरात बंट रही मेरे उत्तराखंड में,एम्स में 800 से 600 लोग केवल राजस्थान से हुए भर्ती

0
1406

राजस्थानियों के लिए खैरात बंट रही मेरे उत्तराखंड में,800 में से 600 लोग केवल राजस्थान से हुए भर्ती

एम्स ऋषिकेश के 800 पदों में से जिस प्रकार 600 पद केवल राजस्थानियों से भरे गये हैं उस प्रकार से तो उत्तराखंड,उत्तराखंडियों का कम और राजस्थानियों का जादा दिखाई दे रहा है।यहां राजस्थानियों के लिए खैरात बंटती दिखाई दे रही है।
इतना ही नहीं राजस्थान के एक ही परिवार से 6 लोगों को भी एम्स ने नौकरी दी।





अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती प्रक्रिया पर संदेह के बादल गहरा गए हैं इस बात के खुलासे से लोग हैरत में हैं कि एम्स में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर राजस्थान के 600 अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई।यही नहीं एक ही परिवार के 6 लोगों को भी नियुक्ति दी गई है। सीबीआई के छापा मारने के बाद एम्स ऋषिकेश लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।स्थाई कर्मचारी की भर्ती को लेकर एक नया मामला सामने आया है।एम्स में 2018 से 2020 के बीच नर्सिंग संवर्ग में 800 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। हैरानी की बात है कि 800 में से 600 पदों पर राजस्थान के अभियुक्तों की नियुक्ति की गई। इससे पहले संस्थान में इतने बड़े पैमाने पर एक ही राज्य से अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया था।





हद तो तब हो गई जब राजस्थान के एक ही परिवार के 6 लोगों का नर्सिंग पदों पर चयन हो गया
मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को शिकायत दी गई है।



सीबीआई टीम स्थाई नियुक्तियों के साथ उपकरणों की खरीद की भी जांच कर रही है।
ऊंट किस करवट बैठेगा,किस किस पर गिरेगी जांच के बाद गाज,किस सरकार और मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई ये नियुक्तियां,किस किसके झुलसेंगे हाथ,इन सबका पटाक्षेप जांच पूरी होने के बाद ही हो पायेगा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here