काली फाउंडेशन ने पैराओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को किया सम्मानित

0
247

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

 

काली फाउंडेशन ने पैराओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को किया सम्मानित
——————————————————————

हल्द्वानी।
मंगलवार देर शाम हल्द्वानी में
सीबीसीआईडी के संयुक्त निदेशक फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ0दयाल शरण के निवास स्थान में काली फाउंडेशन के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह में टोक्यो पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पैरा ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार को संस्था ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मनोज सरकार ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्होंने अपने साहस पर भरोसा करना होगा और निरंतर प्रयास करते रहना होगा तभी जीत हासिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राथमिक स्तर पर धरातल में खेलों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ0 दयाल शरण ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओ का व्यक्तित्व विकास होने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है तथा राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर भी एक पहचान मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काली संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रेनू शरण में की संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ग्वालियर विकास साहू, समाजसेविका लवली साहू, वरिष्ठ पत्रकार नागेश दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी हरीश पांडे, कांग्रेसी नेता हेमंत साहू, एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेंद्र साहू, समाजसेविका काजल खत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पिंकी डिमरी, नारायणी सेवा संस्था की संगठन मंत्री रेनू चौधरी, काली फाउंडेशन की सचिव कीर्ति चौहान, नमो फाउंडेशन के सुजात खान, भाजपा महिला नगर महामन्त्री आशा शुक्ला, ओशियन गो ग्रीन फाउंडेशन की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी, एमसी जोशी मनीष बिष्ट दीपक शर्मा व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जोशी,धीरज शरण शैली शरण नरेश मौर्या आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here