देहरादून।
असम राज्य के गुवाहाटी दौरे पर गए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन किए। देवी मां के दर्शन कर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कामाख्या देवी के दर्शन कर असीम शांति, शक्ति और संतुष्टि प्राप्त हुई।
दो दिवसीय प्रवासीय दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंचकर मां भगवती के महामुद्रा रूप के दर्शन किए एवं परिवार सहित देवी की पूजा अर्चना कर देश से कोरोना के अंत की प्रार्थना की।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि नीलांचल पर्वत की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक और मुख्य शक्तिपीठ है।मान्यता है कि मां भगवती के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है।