रानीखेत और डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय जनता मुखर

0
314

रानीखेत और डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय जनता मुखर

रानीखेत।
उत्तराखंड राज्य में 2022 के आम विधानसभा चुनाव को नजदीक देख कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता भी जागरूक दिखने लगी है।
जिले की मांग को लेकर रामलीला मैदान में स्थानीय जनता का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू हो गया है।
आंदोलनकारियों ने अनशन पर बैठने से पहले मलयनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करके जिला बनाने की प्रार्थना की। व्यापार संघ,पूर्व सैनिक संगठन,युवा संगठन सहित तमाम ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीणों ने आंदोलन को समर्थन दिया।इस दौरान सरकार से मांग की कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले जिलों का गजट नोटिफिकेशन जारी करे।
उधर घोषित जिले रानीखेत की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर जनता भी मुखर हो गई है। शुक्रवार को सुभाष चौक में विभिन्न दलों से जुड़े लोगों ने जिले के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है।इस दौरान एक सुर में सभी ने कहा कि एक मंच पर आकर ही आंदोलन को सफलता मिलेगी और मांग भी पूरी होगी।
विधायक करण महरा, ब्लाक प्रमुख हीरा रावत सहित व्यापार संघ के पदाधिकारी भी धरने के समर्थन में पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here