संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने एक पेड़ मां के नाम एवं हाल ही में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए किया वृक्षारोपण(VIDEOदेखें)

0
17

उत्तराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम में आज संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट जी ने आज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोगपुर एवं रानी पोखरी में मनु शक्ति फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

एक पेड़ मां के नाम एवं हाल ही में शहीद हुए उत्तराखंड के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर मधु भट्ट जी ने कहा कि हरेला पर्व संस्कृति को प्रकृति से जोड़ता है।

प्रकृति श्रृंगार और प्रकृति पूजन के लिए मानव जाति से कहता है की प्रकृति साक्षात ईश्वर के रूप में इस धरा पर विराजमान है।

अगर मनुष्य को प्रकृति के अस्तित्व को बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना होगा जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके।

इस अवसर पर मनु शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक ममता नागर, रतूड़ी फॉर्म के हिमांशु रतूड़ी, कर्नल तोमर ,ग्राम प्रधान भोगपुर संजय नेगी, समूह क्लस्टर के अध्यक्ष अफरोज खातून, विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक सिंह पुंडीर, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि बी डी सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री फरीदा, डॉ दीपिका चमोली शाही, मधु मारवाह, कंचन गुंसोला, मुकेश रतूड़ी , रेनू आदि उपस्थित रहे।

मनीषा रावत और उनके साथियों ने सुंदर गायन प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here