ऊधम सिंह के शहादत दिवस को जनपद में बलिदान दिवस के रूप में मनाया

0
67

रूद्रपुर 31 जुलाई, 2023- शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस को जनपद में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलैक्ट्रेट पूनम पन्त ने जिला कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद ऊधम सिंह की मूर्ति एवं चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात सभी ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के साथ ही देश के वीर शहीदों की कुर्बानी, बलिदान को कभी भी भुला नहीं सकते, जिनकी कुर्बानी और त्याग के कारण हम सभी नागरिक स्वतंत्र भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

सभी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, युवाओं को शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए देश और समाज को मजबूत बनाने का काम करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here