**30 को राठ महाविद्यालय पैठाणी में होगा राष्ट्रीय *वेबीनार*
*भूगोल विभाग आयोजित कर रहा *रोजगारपरक, तकनीकी ज्ञान पर आधारित वेबीनार ,*
*
*आयोजन सचिव महाविद्यालय के* **प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी, तथा मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ0 पी के पाठक होंगे I*
*
राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी (गढ़वाल) के, भूगोल विभाग द्वारा आगामी दिनाँक 30 सितंबर,2021 को सतत संसाधन, पर्यावरण प्रबंधन और विकास योजना में भू-स्थानिक तकनीकों में अनुप्रयोग विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के जाने-माने भूगोलज्ञ अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे, यह जानकारी देते हुए वेबीनार के आयोजन सचिव एवम् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि यह वेबीनार भौगोलिक सूचना प्रणाली जी आई एस, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जी पी एस , रिमोट सेंसिंग जैसे आज के महत्वपूर्ण विषयों पर छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता उत्पन्न करेगा, और उनके भावी कैरियर के विकास में नए विकल्प देगा। उन्होंने बताया कि यह रोजगार परक विषय है। इस वेबीनार के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को अर्थ साइंस, मानचित्र की नवीन तकनीक जैसे विषय पर भी जानकारी मिलेगी। यह वेबिनर एन आई जी एम टी फाउंडेशन नई दिल्ली के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। वेबीनार में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पी. के पाठक मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगे, जबकि गढ़वाल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष भूगोल, प्रोफेसर एम एस नेगी, विश्वविद्यालय कैम्पस पौड़ी के पूर्व निदेशक प्रो. के सी पुरोहित, डॉ पी एस नेगी, सीनियर साइंटिस्ट वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, प्रो. बी एल तेली पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल , पौड़ी कैंपस एवम् रविन्द्र नाथ तिवारी विभागाध्यक्ष, जियोइन्फर्मेटिक डिपार्टमेंट एन आई जी एम टी फाउंडेशन नई दिल्ली जैसे लब्धप्रतिष्ठित भूगोलवेता, वेबीनार के प्रमुख वक्ता होंगे I उक्त तिथि (30 सितंबर) को प्रात: 11:00 बजे शुरू होने वाले इस प्रोग्राम को महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के प्राध्यापक डॉ0 अरविन्द कुमार संचालित करेंगे । आयोजन सचिव डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने विषय की उपयोगिता व गंभीरता को देखते हुये अधिक से अधिक छात्रों को वेबीनार में प्रतिभाग करने के दिशा-निर्देश जारी किए है, दूसरे महाविद्यालयों व उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्राध्यापकों तथा छात्र/ छात्राओं को भी वेबीनार में प्रतिभाग करने की अपील की गई है I इसके लिए संबंधितो को रजिस्ट्रेशन लिंक, शेयर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड छात्र/ फैकल्टी को ही ई- प्रमाण पत्र आवंटित किए जायेंगे।