उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सोमेश पंवार द्वारा भारत के चारों धामों से साईकल यात्रा करके लौटने पर आंदोलनकारी मंच ने फूल मालाओं से किया स्वागत(VIDEOदेखें)

0
217

प्रदीप कुकरेती

 

देहरादून।17जनवरी2022
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी द्वारा भारत के चारो धामों से साईकल यात्रा करके लौटे सोमेश पंवार को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।





आपको बताते चले कि पिछले तीन माह पूर्व ही सोमेश पंवार ने सतोपंथ बद्रीनाथ से चलकर देहरादून शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित कर यात्रा पूरी रामेश्वरम व द्वारका की यात्रा पूरी कर आज दून वापस लौटकर पुनः शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया उसके उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्वारा माला डालकर सम्मान के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 





सोमेश पंवार ने कहा कि साईकल यात्रा के माध्यम से पूरे भारत में एकता व भाई चारा के साथ सदभावना बनाएं रखने की अपील की गई जिसमे मुझे उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि भारत के चारो ओर पूरा प्यार देने के साथ साथ उत्साहवर्धन भी किया।
आज शहीद स्मारक सम्मान करने वालों में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, मोहन सिंह खत्री ,चन्द्र किरण राणा, अधिवक्ता एनo केo गुसाईं, नवनीत गुसाईं, रामेश्वरी बर्थवाल, प्रभात डन्डरियाल,विनोद असवाल व महेन्द्र आदि मौजूद रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here