*उत्तराखंड को पलायन से मुक्ति दिलाएगी अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी : नवीन पिरशाली*
*आप की युवाओं को रोजगार गारंटी से विपक्षी दल बौखलाए:नवीन पीरशाली,आप प्रवक्ता*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर की गई घोषणा को ऐतिहासिक बताया है।
नवीन पिरशाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह वादा उत्तराखंड को पलायन के दंश से निजात दिलाने में सफल साबित होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है और इसी के चलते युवाओं को अपने घर गांव से दूर जाने को मजबूर होना पड़ता है लेकिन 2022 में आप की सरकार बनने के बाद युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
पिरशाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की इस घोषणा के बाद उत्तराखंड में युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा कि इस घोषणा के बाद हल्द्वानी में हुए रोड शो में जिस तरह उत्तराखंड की जनता ने सड़कों पर उतर कर तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया उससे साबित होता है कि लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के तौर पर मान चुके हैं।
पिरशाली ने कहा कि बारी-बारी से 20 साल तक उत्तराखंड पर राज करने वाली भाजपा कांग्रेस ने कभी भी युवाओं के रोजगार को लेकर काम नहीं किया लेकिन अब आम आदमी पार्टी बेरोजगारी की समस्या को जड़ से खत्म करेगी।
पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओं से वादा किया है कि सत्ता में आने के 6 महीने के भीतर एक लाख सरकारी पदों को नौकरियां निकाली जाएगी।
इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत नौकरी स्थानीय युवाओं को मिलेंगी।
साथ ही नौकरी मिलने तक हर परिवार से एक बेरोजगार को 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
इसके अलावा रोजगार देने और लेने वालों को जोड़ने के लिए ऑनलाइन जॉब पोर्टल
शुरू किया जायेगा तथा रोजगार व पलायन मंत्रालय का अलग से गठन किया जायेगा।
पिरशाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ये जो वादे किए हैं वे उन्हें पूरा करके दिखाएंगे।
पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कोरी घोषणाओं की राजनीति के लिए नहीं बल्कि अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं।
पिरशाली ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता से मुफ्त बिजली और पानी समेत शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जितने भी वादे किए वे सारे वादे पूरे हुए हैं और यही वजह है कि दिल्ली में पार्टी को लगातार तीसरी बार जनता ने समर्थन दिया है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड में भी पार्टी लोगों से किए हुए हर वादे को पूरा करेगी।
विपक्षी दलों द्वारा अरविंद केजरीवाल की घोषणा को लेकर सवाल उठाए जाने पर आप प्रवक्ता ने कहां की केजरीवाल जी की घोषणा से कांग्रेस और भाजपा बुरी तरह घबरा गई हैं और दोनों को समझ में आ गया है कि यह घोषणा उनके लिए परेशानी खड़ी करने वाली है, यही वजह है कि दोनों दलों के नेता आम आदमी पार्टी की घोषणा पर निशाना साध रहे हैं।
पिरशाली ने भाजपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल यदि आम आदमी पार्टी के रोजगार के वादे को लेकर सवाल उठाना चाहते हैं तो खुले मंच पर बहस के लिए आएं।
पिरशाली ने कहा कि यह पहली बार है जब उत्तराखंड में किसी दल ने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी जैसे जनता के मुद्दों पर बात की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड नव निर्माण का जो संकल्प लिया है उसे जनता के समर्थन से जरूर सफल बनाएंगे।