हर क्षेत्र में हरियाली, शान्ति व प्रगति का हमारा उद्देश्य : आर0सी0 डोबरियाल

0
140

डाॅ0देव कृष्ण थपलियाल

*हर क्षेत्र में हरियाली, शान्ति व प्रगति का हमारा उद्देश्य : आर0सी0 डोबरियाल*

पौड़ी । ग्रीन पब्लिक स्कुल के निदेशक श्री आर0सी0 डोबरियाल ने कहा की “ग्रीन पब्लिक स्कुल” महज शिक्षा देना तक सीमित नहीं है बल्कि वह समाज में तमाम उपेक्षितों और वंचितो को न्याय व सम्मान देने के लिये वचनबद्ध है । वे आज यहाँ जिला मुख्यालय से सटे गाँव में सिरों में आयोजित एक सामूहिक पूजा के अवसर पर बोल रहे थे । पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत के पैतृक ग्राम सिरों में हर वर्ष आयोजित होने वाली इस सामूहिक पूजा कार्यक्रम में प्रवासी ग्रामवासी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पूजा कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्रीन पब्लिक स्कुल सतपुली द्वारा गाँव की अनेक प्रतिभाओ का सम्मान किया गया । इसी क्रम में डॉ0 पंचम सिंह रावत और उनकी पत्नी श्रीमती नमिता रावत को भी समानित किया गया। डॉ0 पंचम सिंह रावत नें विषम परिस्थितियों में डॉक्टरेट तक की शिक्षा हासिल की अपितु वर्तमान में भी कई प्रांतीय, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगोष्ठियों में भी प्रतिभाग कर रहे हैं । उनके अनेक शोध पत्र प्रतिष्ठित पत्रिकाओ में स्थान मिला है । उनकी पत्नी पास के ही विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कायर्रत है ।
हाई स्कुल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओ में अव्वल आये बच्चों को भी सम्मानित कर ग्रीन पब्लिक स्कुल ने उनका भी उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर ग्रीन पब्लिक स्कुल के कोषा अध्यक्ष श्री संजय रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने संस्था के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । शिक्षिका श्रीमती नमिता रावत ने बच्चों को संस्कारवान बनने के लिये प्रेरित किया ।
सम्मान कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगो श्री रमेश सिंह रावत, श्री महावीर सिंह रावत,श्री सोबन सिंह,श्री भजन सिंह,श्री जसवंत, श्री विजयपाल श्री देवेन्द्र सिंह रावत, ने अपनी उपस्थिति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here