सावन में सोमवार को भोले के जयकारों से गूंजेगा पंचदेवलेश्वर धाम, विशाल भण्डारे का होगा आयोजन

0
435

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

लमगड़ा(अल्मोड़ा)।
सावन में सोमवार को भोले के जयकारों से गूंजेगा पंचदेवलेश्वर धाम, विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
————————————————————————-

कुमाऊँ-मंडल का प्रसिद्ध मंदिर पंचदेवलेश्वर(महादेव) लमगड़ा (अल्मोड़ा) में क्षेत्रवासियों के सहयोग से 21 फिट के मूर्ति निर्माण के शुभअवसर पर आज रविवार,दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन होगा।
कल सोमवार,दिनांक 19 जुलाई को प्रातः 10 बजे अखण्ड रामायण का समापन होगा व दोपहर 2 बजे से भण्डारे का शुभारंभ होगा।


गौरतलब है कि बीते दिन क्षेत्र ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल के द्वारा 21फिट की मूर्ति के निर्माण का शुभारंभ हुआ था,मूर्ति का अभी निर्माण हो रहा है मंदिर के बाबा सच्चाई नाथ हैं।इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों ने अधिक से अधिक लोगों को सादर आमंत्रित किया है।


पंचदेवलेर मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है,जो अल्मोड़ा जिले लमगड़ा में स्थित है।
यहाँ समय समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here