नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस ने की छापेमारी,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
476

देहरादून।
उत्तराखंड में भवन निर्माण के लिए नकली सीमेंट ही नहीं बल्कि खाने पीने,पहनने से लेकर हर नकली व मिलावटी वस्तुओं का धंधा आज से नहीं बल्कि दशकों से फल फूल रहा है,कई बार ये समाज के दुश्मन पुलिस को चकमा देकर तो कई बार सुविधा शुल्क देकर बचने में कामयाब हो जाते हैं,लेकिन रायपुर पुलिस की दिलेरी से इस बार बड़े गिरोह में से ये छोटे प्यादे पकड़ में आ गये।पुलिस को चाहिए कि इनकी तह तक जाकर इनकी जड़ों को ही समाप्त कर सारे के सारे गुनाहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करे।
नकली सीमेंट बेचने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सीमेंट गोदाम में छापेमारी करते हुए 1138 सीमेंट के कट्टे बरामद किए हैं, वहीं दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसओ दिलवर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अल्ट्राटेक कंपनी की नकली सीमेंट बिकने का मामला सामने आया था। पुलिस ने तेलपुर स्थित सीमेंट के गोदाम में छापा मारा। जहां से कुल 1138 कट्टे सीमेंट व सीमेंट भरने के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार व रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here