चोरियां रोकने हेतु रात्रि गश्त करे पुलिस-गुसाईं

0
86

चोरियां रोकने हेतु रात्रि गश्त करे पुलिस
——————————————————-
केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र भेजा है।
पुलिस कप्तान को लिखे पत्र में कहा है कि माजरी माफी,
बद्रीपुर,हरिपुर,नवादा व आसपास के क्षेत्रों में आये दिन रात को हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से आम जनता परेशान है।
चोर बंद घरों के ताले तोड़ने के साथ-साथ आंगन में रखी सोलर लाइट की बैट्रियों व पानी के नल व पानी के मोटरों को चुराकर ले जा रहे हैं।
इस संबंध में थाने में भी शिकायत दर्ज की गई लेकिन ना तो कोई सुनवाई हो रही है और ना ही पुलिस रात के समय गश्त कर रही है।
पुलिस द्वारा पूर्व में मध्य रात के समय में कई क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की जाती थी लेकिन लगभग वर्षभर से पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्य भी बंद किया हुआ है जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोशित होना स्वाभाविक ही है।
गुसाईं ने रात्रि गश्त पुनःप्रारंभ करवाने हेतु संबधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here