राहुल गांधी का इंस्टाग्राम खाता भी हो सकता बंद,पहले ट्विटर एकाउंट हुआ था लाॅक

0
320

राहुल गांधी का इंस्टाग्राम खाता भी हो सकता बंद,पहले ट्विटर एकाउंट हुआ था लाॅक
——————————————————————-
नई दिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर एकाउंट को बंद करने के बाद एक बार फिर से देश की राजनीति गर्माने लगी है।
राहुल,प्रियंका के अतिरिक्त एनसीपी ने भी इसे गलत करार देते हुए हिन्दुस्तान के करोड़ो लोगों की आवाज को दबाने वाला कार्य बताया है।
ट्विटर के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंस्टाग्राम खाते पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को फेसबुक से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की प्रोफाइल के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है।
इंस्टाग्राम फेसबुक के ही स्वामित्व वाली कंपनी है।
फेसबुक को लिखे पत्र मेंआयोग ने कहा कि राहुल के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो में दिल्ली में पीड़िता की पहचान उजागर हो रही है।
आयोग ने फेसबुक से कहा कि यह वीडियो किशोर न्याय कानून 2015 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून(पाॅक्सो) और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है।
आयोग ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से हटाने का भी निर्देश दिया है।
आयोग की तरफ से एतराज जताने के बाद ही ट्विटर ने राहुल का अकाउंट लाॅक किया था।
उधर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ट्विटर देश की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल देकर रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि एक कंपनी अपने कारोबार बढ़ाने के लिए देश के करोड़ो लोगों की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है।
एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ट्विटर इंडिया को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here