शाही शादी,पर मेहमानों को धोने पड़े बर्तन।कहां और क्यों,जानने के लिए पढ़ें

0
557

नई दिल्ली।
हर महिला व पुरुष के जीवन में अपने जीवन साथी को लेकर कई तरह के सपने व अरमान होते हैं,जीवनकाल में शादी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है,जहां पति पत्नी मिलकर जीवनरूपी नैया को हंसी खुसी पार लगाने की ख्वाहिशें रखते हैं।
शादी के बंधन में बंधने जा रहा जोड़ा हमेशा चाहता कि उसका शादी समारोह बहुत ही स्पेशल और एकदम हटकर हो। शादी को शानदार बनाने के लिए वे वेन्यू, खाने और अन्य चीजों पर बेहिसाब खर्च करते देते हैं, लेकिन हालात तब खराब हो सकते हैं जब आप अपने बजट से बाहर जाकर बेहिसाब खर्च कर दें। आज हम आपको ऐसे ही एक शादी समारोह के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जहां शादी में आए मेहमानों को बर्तन साफ करने के लिए कहा गया। महिला ने बयां की आपबीती महिला ने रेडिट डॉट कॉम पर लिखा, ‘मैं एक शादी समारोह में गई थी। जिन जोड़े की शादी होने वाली थी उसने शादी के लिए बहुत ही शानदार वेन्यू बुक किया था। देखने में वह काफी महंगा लग रहा था।’ महिला ने कहा कि शादी में खाना बहुत शानदार था। मैंने अपनी थाली सजाई और खाना खाने बैठ गई। मेरा प्रेमी जो अब मेरे पति हैं रेस्ट रूम गए हुए थे। वहां मेहमानों के इस्तेमाल करने के लिए कुछ ही टॉयलेट थे इसलिए उन्हें वहां थोड़ा समय लग गया। इसके बाद वह एक खाली प्लेट लेकर वापस टेबल पर आता है और कहता है कि अब और खाना नहीं है। महिला ने उसी वक्त दुल्हन की मां से कहा कि वे कैटरर्स को और खाना बाहर रखने के लिए कहें, क्योंकि खाना खत्म हो गया है। दूल्हन की मां ने जो कहा वह चौकाने वाला था इसके बाद वो हुआ जिसकी हमने कल्पना नहीं की थी। वेन्यू स्थल की एक नौकरानी हमारे पास आई और उसने मेहमानों से किचन में जाकर बर्तन धोने में उसकी मदद करने को कहा। हम चौंक गए, लेकिन हम गए। हम जैसे ही किचन में घुसे वह गर्मी से धधक रहा था, वहां एसी की कोई सुविधा नहीं थी। उसने हमें प्लेटों और कपों का ढेर दिखाया और कहा कि आपको इन्हें धोना होगा।उसने आगे कहा, ‘सेल्फ कैटरिंग (खुद से खाने का प्रबंध करना) का एक हिस्सा यह है कि आप व्यंजन और कांच के बने पदार्थ किराए पर लेते हैं, और अगर शाम के अंत में उन्हें साफ नहीं किया जाता है तो आप जमा की हुई राशि को खो देते हैं।’रेडिट पर लिखने वाली महिला ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन इस वक्त बिल्कुल खाली हो चुके थे इसलिए उन्होंने बर्तन धोने के लिए किसी को काम पर नहीं रखा था। इसलिए मुझे और नौ अन्य मेहमानों को लंबे समय तक किचन में रहना पडा़ और बर्तन साफ करने पड़े। कम कुछ भी नहीं देख पाए, जिसकी हमने तमन्ना की थी। यहां तक कि उन्होंने सभी मेहमानों के लिए केक तक का इंतजाम नहीं किया था। महिला ने कहा कि इस जोड़े ने शादी के तीन साल बाद तलाक ले लिया….इसके बाद उस लड़की की ओर से मुझे फिर से शादी आ न्यौता मिला, लेकिन मैंने जाने से मना कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here