राजकीय महाविद्यालय नंदासैण चमोली के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 13 जुलाई को महिलावाद की अवधारणा और महिला अधिकार पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया
वेविनार कि मुख्य अतिथि प्रो0 सुरेखा डंगवाल कुलपति दून विश्वविद्यालय देहरादून ने वेविनार के विषय पर प्रकाश डाला और उम्मीद जाहिर की यह वेविनार निश्चित ही विद्वतजनों के विमर्श के उपरांत नई विचारधारा देगी
इस वेविनार की मुख्य वक्ता प्रो0 हिमांशु बौड़ाई हे0न0बी0 गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर ने अपने व्याख्यान में महिलावाद एवं महिला अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं लैंगिक समानता के पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में लागू होने पर बल दिया
विशिष्ट अतिथि प्रो0जया पाण्डेय एवं अन्य वक्ताओं डा राखी पंचोला,डा राजकुमारी भंडारी चौहान एवं डॉ हेमलता पंत ने भी अपने अपने विचार रखे
यह वेविनार डॉ वी0 के सिंह प्राचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में चर्चा की
वेविनार का संचालन डॉ सुबोध सिंह भंडारी जी ने किया व इस वेविनार में भारत के सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया
साथ ही इस वेविनार में महाविद्यालय के अमर चन्द्र विश्वकर्मा, रीतु सिंह, नीतु दत्त नौटियाल, यशवंत सिंह एवं अर्जुन सिंह रावत ने भाग लिया