उत्तराखंड से पुलिस महकमे को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर उत्तराखंड पुलिस महकमे से है यहाँ एक साथ 20 दरोगाओ पर एक्शन हुआ है अपर पुलिस महानिदेशक डॉ बी मुरुगेशन ने आदेश जारी किए हैं।साल 2015 में सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर विजिलेंस जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है।
सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में यह सब इंस्पेक्टर तैनात हैं वहां के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं। इस खबर के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि दरोगा भर्ती घोटाले को लेकर बीते महीनों में विजिलेंस जांच चल रही है जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है।पुलिस विभाग में राज्य बनने के बाद हुई इस सबसे बड़ी कार्यवाही पर सबकी नजरें लगी हुई हैं।