मिठास-सभी राशनकार्ड धारकों को मिलेगी 4 किलोग्राम चीनी

0
502

हल्द्वानी।
उत्तराखंड राज्य के सभी सरकारी सस्ता विक्रेता प्रदेश के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 4 किलोग्राम चीनी 25 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से वितरित करेंगे।
लीची की मिठास के साथ साथ सरकारी चीनी की मिठास का भी आनंद लेंगे प्रदेशभर के राशन कार्ड धारक,क्योंकि अब राज्य सरकार 2 किलो प्रति राशनकार्ड के हिसाब से उपभोक्ताओं को जून और जुलाई दो माह की 4 चीनी आवंटित करने जा रही है।
अब जून और जुलाई की चीनी राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगी। पूर्ति विभाग ने सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को जून-जुलाई की चार किलोग्राम प्रति कार्ड चीनी बांटने के आदेश जारी कर दिए हैं। चार किलोग्राम चीनी नहीं देने पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा सकती है। पीले राशन कार्ड धारकों को 10 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल एक साथ देने के निर्देश भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिए गए हैं।
चीनी को लेकर कार्डधारकों में असमंजस बना हुआ था। सरकार ने जून से लेकर अगस्त तक दो किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड, प्रतिमाह देने का निर्णय लिया था लेकिन बजट कम मिलने के कारण जून में चीनी का वितरण नहीं हो पाया।अब शासन से बजट मिल चुका है। डीएसओ मनोज कुमार वर्मन ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दो महीने की चीनी का कोटा एक साथ जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आदेश दे दिए है कि वह जून-जुलाई की चीनी एक साथ वितरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here