सबसे मजबूत संगठन बनकर उभरेगी टीम कालाढूंगी : हरीश पांडे

0
265

बिरेन्द्र सिंह कपकोटी

 

सबसे मजबूत संगठन बनकर उभरेगी टीम कालाढूंगी-हरीश पांडे

हल्द्वानी।कालाढुंगी विधानसभा के कटघरिया और पनियाली क्षेत्र में आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर केजरीवाल 300 यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड भरे।जनता ने बिजली गारंटी कार्डों को हाथोहाथ लिया।विधानसभा की जनता भाजपा-कांग्रेस की भ्रष्टाचार की साझा जुगलबंदी से परेशान है बिजली के बिल अत्यधिक आने के कारण सभी परेशान है।विधानसभा की जनता ने इसबार आम आदमी पार्टी को अच्छा विकल्प माना है।दिल्ली सरकार के कामों को कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से साझा किया गया।
बढती महंगाई तथा बेरोजगारी से जनता परेशान है और आम आदमी पार्टी की और आशाभरी निगाहों से देख रही है।उत्तराखंड नव-निर्माण को लेकर सभी उत्सुक है। मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा हरीश पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की पुराने साथियो के समर्थन से पार्टी की नीतियो को घर घर तक पहुचाया जाएगा।

आज की बिजली गारंटी कैम्पैंनिग में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीकांत खंडेलवाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह कोटलिया, त्रिलोचन जोशी-प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, हरीश पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष-किसानमोर्चा, युवा कार्यकता रविन्द्र कनवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल बिष्ट तथा पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण भट्ट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here