टीम मोदी सपोर्टर संघ ने डीएम व उच्च शिक्षा सचिव को दिया पत्र

0
388

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

अल्मोड़ा।
टीम मोदी सपोर्टर संघ ने डीएम व उच्च शिक्षा सचिव को दिया पत्र
———————————————————————
टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री चंदन सिंह बीलवाल व जिला अध्यक्ष चंद्र लाल वर्मा ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व उच्च शिक्षा सचिव को पत्र भेजा है।पत्र में उन्होंने कहा कि जब 2016 में एस. डी.एम भनोली ने 160 नाली जनरल बी. सी. जोशी महाविद्यालय.,48 नाली बी. सी जोशी बालिका इंटर कालेज,5 नाली उप कोषागार,15 नाली एस डी एम न्यायालय की है। 2016 में भूमि चयनित की गई थी तो बाद में वर्ष 2001 इसमें जब दोबारा सर्वे किया तो यह भूमि 22नाली केसे हो सकती है ?


  • बालिका इंटर कॉलेज जिसे उच्च शिक्षा विभाग ने भी अपनी ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी थी, कि इसे जर्नल बी 0 सी 0 जोशी महाविद्यालय के नाम से बनाया जाए।जनरल बीसी जोशी बालिक इंटर कॉलेज दनिया की 480 नाली भूमि ग्राम पंचायत आटी के नेकाना गांव में कटपटिया टोंक में है इस विद्यालय का नाम जनरल बीसी जोशी बालिका इंटर कॉलेज दन्या है और जनरल बीसी जोशी पार्क भी।
    चंदन सिंह बीलवाल व चन्द्र लाल वर्मा ने इसकी जांच कराकर जनहित व स्थानीय लोगों के हित में शीघ्र फैसला लेने का अनुरोध भी पत्र में किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here