जिन आंदोलनकारियों के सिर होना था ताज,आज दशकों बाद भी चिन्हीकरण को तक हैं मोहताज-बलूनी(VIDEO देखें)

0
563

जिन आंदोलनकारियों के सिर होना था ताज,आज दशकों बाद भी चिन्हीकरण को तक हैं मोहताज-बलूनी
———————————————————————-
आजाद भारतवर्ष के 27वें राज्य देवभूमि,वीरभूमि उत्तराखंड के निर्माण में अपनी जवानी व भविष्य को दांव पर लगाने वाले शिल्पी व तत्कालीन नौजवान युवक युवतियां आज उम्रदराज होकर चिन्हीकरण को मोहताज हैं,ये कहना कि राज्य निर्माण की नींव रखने व मातृशक्ति का नेतृत्व करने वाली वयोवृद्ध राज्य निर्माण आंदोलनकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता सुशीला बलूनी का।





बलूनी ने “आदित्य बुलेटिन”न्यूज पोर्टल संवाददाता डी के पाल से बड़ी बेबाकी से अपनी बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारे साथ राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवक युवतियां आज भी नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं,इतना ही नहीं 2 दशकों बाद भी उनका चिन्हीकरण तक नहीं हो सका है।

भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने अपने अपने लोगों का चिन्हीकरण कर असली आंदोलनकारियों को चिन्हिकरण से वंचित रखा जिन्होंने राज्य निर्माण की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाया।आज सच्चे आंदोलनकारी सबसे पीछे खड़े हैं।
बलूनी ने सरकार को चेताया कि छूटे हुए आंदोलनकारियों का शीघ्र चिन्हीकरण कर उन्हें सम्मान प्रदान करे जिसके कि वे हकदार हैं।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here