लालू के घर घमासान चालू, तेज प्रताप की हरकतों से पार्टी में असमंजस की स्थिति

0
317

लालू के घर घमासान चालू, तेज प्रताप की हरकतों से असमंजस की स्थिति
————————————————————–
पटना।
बिहार में वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव के घर में ही घमासान छिड़ गया है।लालू ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप की हरकतों से नाराज होकर उन्हें दल से बाहर करने की बात कह डाली।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की छवि बिहार में धीरे-धीरे सुधर रही थी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने लालू के उत्तराधिकारी के रूप में स्वीकार करना शुरू कर दिया है।लेकिन लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की हरकतों से पार्टी में असमंजस की स्थिति है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मित्र एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की स्थिति बेहतर बनाने की कोशिश की। गगन को छात्र युवा राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद तेज प्रताप पूरी तरह से बौखला गए।तेज प्रताप ने यहां तक कह डाला कि जगदानंद सिंह ने पार्टी के संविधान के विरुद्ध काम किया है,इसको लेकर वे न्यायालय जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक लालू ने आदेश दिया है कि तेज प्रताप को निलंबित किया जाए यदि उनका व्यवहार नहीं सुधरा तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here