गैरसैंण राजधानी बनाने,भू-कानून को लागू करने को लेकर राज्य ऑन्दोलनकारी करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच

0
297

गणेश सिंह रावल

 

गैरसैंण राजधानी बनाने,भू-कानून को लागू करने को लेकर राज्य ऑन्दोलनकारी करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच
—————————————————————–
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति केंद्रीय अभियान समिति अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट.
मुख्य संरक्षक माननीय पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप जी
प्रिय साथियों,
कुमाऊं क्षेत्र से पिथौरागढ़ लोहाघाट द्वाराहाट नैनीताल उधम सिंह नगर बागेश्वर अल्मोड़ा ग्वालदम आदि क्षेत्रों के राज्य आंदोलनकारी 8 अगस्त को होने वाले विधानसभा घेराव हेतु अपनी अपनी सुविधानुसार चल चुके हैं कुछ राज्य आंदोलनकारी टनकपुर खटीमा हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में रात्रि विश्राम हेतु रुके हैं कल दोपहर बाद देहरादून को स्थानीय राज्य आंदोलनकारियों के साथ प्रस्थान करेंगे देहरादून को जैसा की आपको विदित ही है की उत्तराखंड की राज्य सरकार लगातार राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है । ,,10% क्षैतिज आरक्षण, भू अध्यादेश 1950 स्थाई राजधानी गैरसैण आंदोलनकारियों की निरस्त नौकरियों को बहाल किया जाना ,गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाया जाना , आंदोलनकारियो के आश्रितों को पेंशन और सरकारी सेवा का लाभ दिया जाना , भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति चिन्हित कारण जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। जिन पर सरकार कतई ध्यान देने को तैयार नहीं है।
यही कारण है कि राज्य आंदोलनकारियों के संयुक्त संगठन ने आगामी 8 अगस्त ,2021 को मुख्यमंत्री आवास कूच करने का फैसला किया
है ।
मेरा आपसे अनुरोध है आप सब 8 अगस्त को
” समय दान “”करें और देहरादून के महल चौक आनंदम स्वीट्स के सामने राजपुर रोड देहरादून पर प्रातः 10:00 बजे पहुंच कर , देहरादून में आहूत किए गए इस मुख्यमंत्री आवास कूच को सफल बनाएं। हमारी मांगे आपके द्वारा
” समय दान” की मांग कर रही है ।
आप लोग अगर इसमें समय निकाल कर आते हैं तो हमारी मांगों को शक्ति मिलती है ।
हमें उम्मीद है आप सभी ऑन्दोलनकारी 8 अगस्त2021 को प्रातः 10:00 बजे” देहरादून चलो” के आवाहन का पालन करेंगे और इस गांधीवादी सत्याग्रह को सफल बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here