स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए फार्मा इंडस्ट्री को उत्तराखंड को पहले पायदान पर लाया जाएगा- डॉ0 धन सिंह रावत

0
674

स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए फार्मा इंडस्ट्री में उत्तराखंड को पहले पायदान पर लाया जाएगा- डॉ0 धन सिंह रावत
——————————————————————–
देहरादून।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में फार्मा इंडस्ट्री का योगदान अहम साबित हो सकता है। इसके लिए फार्मा इंडस्ट्री को मजबूत करने की आवश्यकता है।
राज्य में फार्मा उद्योग की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में उत्तराखंड को पहले पायदान पर लाये जाने का भरसक प्रयास उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा। एसोसिएशन ऑफ देवभूमि फार्मा इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए फार्मा,उद्योग व राज्य सरकार को एक साथ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षित असरदार व उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की काफी मांग है ऐसे में राज्य की फार्मा इंडस्ट्री के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री की तमाम समस्याओं को सरकार जल्द दूर करेगी,इसके लिए शीघ्र ही एक उच्चस्तरीय बैठक निकट भविष्य में बनाई जाएगी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित फार्मा उद्योग संबंधित अन्य विभागों केअधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।
औषधि निर्माताओं को फर्म संचालन करने के लिए केंद्रीय योजना के तहत ड्रग टेस्टिंग लैब के लिए भूमि उपलब्ध कराना,फर्मों को विभिन्न प्रकार से छूट प्रदान करना आदि है।
कार्यक्रम में एसोसिएशन आफ देव भूमि फार्मा इंडस्ट्री उत्तराखंड के संरक्षक अशोक विंडलास,अध्यक्ष, संदीप जैन,महासचिव अनिल शर्मा उपाध्यक्ष प्रमोद सकलानी आरके जैन कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here