उत्तरकाशी।
उत्तराखंड प्रदेश को पर्वतीय जिलों में से एक उत्तरकाशी जिले से एक अत्यंत दुखद खबर आ रही है।
एक ढाई मंजिला मकान आग से खाक में मिल गया है।मकान की आग बुझाते समय मां व बेटी बुरी तरह से झुलस गये हैं।
यहां नंदगांव मे सोमवार शाम को एक घर में सिलिंडर में लीकेज होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि ढाई मंजिला मकान जल गया है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं आग में झुलसी मां- बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार 16 अगस्त की शाम करीब 4 बजे की है। यहां बड़कोट तहसील के नंद गांव एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी। इसी दौरान वहां सिलेंडर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकार रूप ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता रावत ने बताया कि आग बुझाते समय समा देवी व उनकी पुत्री भारती झुलस गई। जिनको इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से बडकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है,तथा दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।