ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0
137

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
———————————————————————
लखवाड।
पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय (26/07/2021से 27/07/2021)क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम कालसी विकासखंड की न्याय पंचायत लखवाड़ में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक बबीता भट्ट ने कहा कि आज भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य 2030के 17 लक्ष्यों पर पर केंद्रित है। जिसमे प्रमुखता से गरीबी उन्मूलन, भुखमरी दूर करना, स्वच्छ पेयजलापूर्ति, रोजगार सृजन, स्वाथ्य कल्याणकारी , सबको शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध करवाना,लैंगिक समानता हासिल करना, जलवायु परिवर्तन एवं उसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्कालिक कार्यवाही करना शामिल है। पंचायतों को स्थानीय स्तर पर योजना निर्माण करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि हम उपरोक्त लक्ष्यों को हासिल कर सकें। प्रशिक्षक विमला ने पंचायतों में महिला प्रतिनिधियों के बराबर भागीदारी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह महिलाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है पंचायतों में महिलाओं को उत्तराखंड राज्य में 50% सीटों पर निर्विचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

निश्चय ही आज महिलाओं की बराबर की भागीदारी से गांवों के सामाजिक ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन आया है, महिलाओं की निर्णय एवं नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ है। प्रशिक्षक सोनी ने जी पी डी पी पर विचार रखते हुए कहा कि गांव स्तर पर जब भी किसी योजना का प्रस्ताव बनता है तो सभी वार्ड सदस्यों को विश्वास में लेकर एवं सभी सदस्यों की सहमति पर योजनाओं का नियोजन करना चाहिए । प्रशिक्षक संजय ने ई पंचायत के पहलुओं पर विस्तार से अपने विचार रखे एवं वर्तमान में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी पूजा खंडूरीसहित कुल 60प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here