बिरेन्द्र सिंह कपकोटी
रूद्रपुर।
वार्ड नं 1 फुलसुंगी के श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री सनातम धर्म सभा के तत्वावधान में आयोजित की गई बैठक में पहुँचे मेयर रामपाल सिंह , भाजपा नेता विकास शर्मा सहित पार्षद रमेश कालरा सहित पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा का स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं माल्यार्पण कर नागरिक अभिनदंन किया गया कार्यक्रम में व्यापारी नेता मनोज छाबड़ा का भी भव्य स्वागत हुआ l
इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने फुलसुंगी मुख्य गाँव के आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों को 25 सितम्बर तक आरम्भ किये जाने के निर्देश दिए एवं शीघ्र ही बड़े नाले एवं मुक्ति धाम के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किये जाने की बात कही उन्होंने कहा कि जो भी नालियां टूटी फूटी हैं उन्हें भी शीघ्र बनाया जाएगा l
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश विकास की और अग्रसर है मुख्यमंत्री धामी द्वारा नित नए फैसले लेते हुए उन्हें धरातल तक पहुंचाया जा रहा है l
उन्होंने बताया कि नगर निगम वार्ड नं 1 से 40 तक के सभी वार्डों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है l
इस दौरान उपस्थिति जनसमूह को सम्बोधित करते हुए
भाजपा नेता विकास शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा पुनः प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रदेश की हर विधानसभा में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व ने उत्तराखंड को एक नई दिशा प्रदान की है उनके नेतृत्व में भाजपा ने 60 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता के आशीर्वाद से पूर्ण अवश्य किया जाएगा l इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अजय अनेजा ने की उन्होंने सभी अतिथियों एवं श्री सनातन धर्म सभा के सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया मंच का संचालन विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ने किया उन्होंने कहा कि फुलसुंगी वार्ड नं 1 के समुचित विकास ही श्री सनातन धर्म सभा के हर सदस्य का मुख्य उद्देश्य है छाबड़ा ने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा के गठन का मूल सिद्धांत धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों सहित सेवा का एक लक्ष्य निर्धारित कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का है जो कि भविष्य में क्षेत्र हेतु मील का पत्थर साबित होगा l इस दौरान त्रिलोक चन्द, बाबा गुरदीप सिंह ,प. अशोक शर्मा, मदन लाल गुम्बर, अशोक छाबड़ा , सोमनाथ छाबड़ा, चिमन लाल खुराना , अमरनाथ चुघ , हरीश गुम्बर , अशोक छाबड़ा, अनिल छाबड़ा , श्यामसुंदर छाबड़ा, शान्ति प्रकाश , जगदीश कालरा, बिट्टू छाबड़ा , राकेश कालरा , सतीश मुंजाल , शिव छाबड़ा सुनील कालरा,आशू गुम्बर, सचिन छाबड़ा, अमित अनेजा , सचिन गुम्बर, सुनील चुघ, वरुण मुंजाल , दीपक छाबड़ा , श्रवण कालरा , सतनाम सिंह,प. गुलशन शर्मा, रवि छाबड़ा, राहुल छाबड़ा , हैप्पी छाबड़ा, रमन नारंग, सोनू मुंजाल, अनुज छाबड़ा सहित सभी ने मेयर रामपाल सिंह का विकास कार्यक्ल आभार व्यक्त किया एवं फुलसुंगी की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की एवं अपने – अपने सुझाव दिए मेयर रामपाल सिंह एवं भाजपा नेता विकास शर्मा ने हर समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया l