रिटायर्ड अधिशासी अभियंता तथा उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 हरीश चन्द्र नौटियाल तथा सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द रमोला ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सती के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार तथा हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से उनके देहरादून के डालनवाला,प्रीतम रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में मुलाकात की।
- दोनों दिग्गज कर्मचारी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने,निर्माण कार्यों की गुणवत्ता,तकनीकी व अन्य क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ाने सहित अन्य संबंधित कार्यों में जहां-जहां भी हम और हमारे जैसे सैकड़ों रिटायर्ड कर्मचारियों के सुझावों व सहयोग की आवश्यकता होगी,संपूर्ण उत्तराखण्ड का रिटायर्ड कर्मचारी वर्ग राज्य के सभी सांसदों व राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त खड़ा दिखाई देगा।