पृथ्वी” को समझें और उसे संवारे-नेगी

0
19

पृथ्वी” को समझें और उसे संवारे-नेगी

*पैठाणी* । पृथ्वी दिवस के अवसर पर राठ महाविद्यालय पैठानी पौड़ी गढ़वाल में पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर सेमिनार हाल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने पर्यावरण में आ रहे परिवर्तनों पर विशेष चिंता जाहिर की गई।
प्रात:11:00 बजे सभी छात्र छात्राऐं महाविद्यालय के सेमिनार हाल में एकत्र हुऐ, कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अरविंद कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर समय रहते नहीं संभले तो आने वाली पीढ़ी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, उन्होंने कहा पृथ्वी का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है। B.Ed विभाग अध्यक्ष डा0प्रवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पालिथीन और दूसरे कचरे से हमारे शहर और गलियां भरी पढ़ी हैं, एक शिक्षित व्यक्ति भी अनपढ़ और जहीलों की तरह गैर जिम्मेदारी वाला काम कर रहा है ।
डा0 देव कृष्ण ने कहा कि पृथ्वी को न समझ पाने के कारण लोगो को अनेक प्राकृतिक संसाधनों से हाथ धोना पड़ेगा। बी0पी0एड विभाग के श्री राम सिंह नेगी ने कहा कि हमारे सबसे अच्छे मित्र प्राकृतिक संसाधन हैं अगर हम उनका दोहन कर देंगे तो आने वाली पीढ़ी को दर दर कि ठोकरे खानी पढ़े गई।
अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद कुमार ने सविस्तार प्राकृतिक संसाधनो के नुकसान के बारे में बताया , उन्होंने कहा कि पृथ्वी हर समय गतिमान है वह बदलती रहती हैं, उसका एक निश्चीत समय है, किंतु अगर इस चक्र में जरा भी असंतुलन हुआ तो भीषण त्रासदी भी देखने को मिल सकती है।
गोष्ठि को महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने संबोधित किया, डा0 अखिलेश कुमार सिंह, श्री उमेश कुमार बंसल, डा0 श्याम मोहन सिंह, डा 0राजीव दुबे, व डा0 वीरेंद्र चंद आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 देव कृष्ण थपलियाल ने किया, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here