उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने चिन्हीकरण को लेकर दून डीएम से की वार्ता,डीएम ने दिया ठोस आश्वासन

0
976

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों के मामलों में चिन्हीकरण को लेकर जो बाधाएं उत्पन्न हो रही है इन सभी समस्याओ पर एक बैठक आहूत क़ी गई जिसमे राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति के साथ ही मसूरी /ऋषिकेश व विकासनगर आदि स्थानों से कई वर्षो से चिन्हीकरण के लिए वर्षो से परेशान रहे अब जब सरकार द्वारा घोषणा कर एक माह से शासनादेश होने के बावजूद जिला स्तर पर चिन्हीकरण प्रारम्भ नही हो पा रहा है।
जगमोहन सिंह नेगी क़ी अध्यक्षता में बैठक होने के उपरान्त सभी राज्य आंदोलनकारी एकत्र होकर राज्य आन्दोलनकारियों को गुमराह करना बन्द करों…. जिला प्रशासन होश में आओ …
के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय क़ी ओर गऐ। जिलाधिकारी द्वारा राज्य आंदोलनकारी मंच से वार्ता क़ी। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ओमी उनियाल ने जिलाधिकारी से जोर देकर कहा कि चिन्हीकरण पूर्व क़ी भांति व 2011 क़ी भांति कमेटी क़ी संसुति व L I U द्वारा खुली जांच व कुछ अखबार क़ी कटिंग के साथ ही पूर्व आन्दोलनकारी संगठनो के पदाधिकारीयों द्वारा पुष्टि एवं कुछ मुख्य वरिष्ठ आन्दोलनकारियों क़ी पुष्टि को मान्य होना चाहिऐ।
डी एस गुंसाई एवं उर्मिला शर्मा एवं पूरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि हमारे आंदोलनकारी बुजुर्ग हो चुके है ओर दो तीन बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आज भी सूची संख्या 11 के नाम से चिन्हीकरण हेतु हाशिए पर है।
जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु पूर्ण सहयोग देने को कहा साथ ही L I U द्वारा जांच करने के साथ ही समिति व वरिष्ठ चिन्हित आन्दोलनकारियों के शपथ पत्र देकर पुष्टि का सुझाव पर भी हामी भरीं। जिलाधिकारी ने इस बात के लिए भी कहा कि एक माह में दो से तीन मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया गया।
आज बैठक व प्रदर्शन में मुख्यतः ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, डी एस गुंसाई,वेद प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, विक्रम भण्डारी, सुरेश नेगी, हेम पंत ,सुलोचना भट्ट, विनोद अस्वाल, विक्रम सिंह बिष्ट, गुलाब सिंह नेगी, श्रीमती यशोदा नेगी, दीवान सिंह, दीप्ति कार्की, प्रताप सिंह रावत, दर्शन रावत, कमला खंतवाल, पुष्पा देवी,पूनम पुरी,नन्दा देवी,जानकी पांडेय, उर्मिला शर्मा,भगवती चौहान , प्रभा नैथानी, गुलाब सिंह रावत, बलवीर सिंह नेगी, योगेश सिंह चौहान, उमेद सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी, अजय उनियाल,श्रीमती कौशल्या जोशी, धर्मानंद भट्ट, सुलोचना गुसाईं, शकुंतला पोखरियाल,रुकमणी देवी, रवि नेगी, सावित्री नेगी, आशा कोठियाल,आशा डंगवाल, बलवीर सिंह नेगी, रोशनी राठौर, गुड्डी देवी, प्रमोद देवी, सुलोचना सती, ऋषिकेश से- प्रकाश शर्मा, रुकम पोखरियाल, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, बिशम्बर दत्त डोभाल, बीना बहुगुणा,
देवेश्वरी रावत, हरीश चंद्र पंत, वेदानंद कोठारी,प्रभात डंडरियाल आदि सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here