उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने ऋषिकेश एम्स में हुई भर्ती व अन्य अनियमिताओं की कड़ी भर्त्सना की

0
2531

प्रदीप कुकरेती

 

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आज AIIMS में हुई भर्ती व अन्य अनियमिताओं को लेकर जो समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में चल रही सुर्खियों का संज्ञान लेते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि अभी कुछ वर्ष पूर्व में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा नर्सिग भर्ती घोटाले के साथ ही कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया एवं निदेशक पर कुछ कर्मियो द्वारा पैसे लेकर भर्ती करने का आरोप लगाया था।





इन सब को लेकर मंच द्वारा निदेशक का घिराव किया गया तत्पश्चात कुछ कर्मचारियों को रखा गया। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाय साथ ही एक विशेष राज्य के लोगो की नियुक्ति व एक ही परिवार के कई लोग कैसे नियुक्त किए गए।





मंच के महासचिव रामलाल खंडूड़ी व पुरण सिंह लिंगवाल ने कहा कि जब ऋषिकेश में AIIMS की आधारशिला रखी गई तो प्रदेश वासियों ने सोचा कि अब हमारे लोगो इलाज के साथ साथ रोजगार भी मिलेगा और हुआ बिल्कुल उलट पहाड़ या देहरादून से जब मरीज वहा पहुंचता है तो उसे उल्टा जौलीग्रांट हस्पताल लाना पड़ता है या अन्यत्र कहीं और ले जाना पड़ता है।



इसी प्रकार रोजगार में भी दिल्ली से लेकर अन्यत्र राज्यों से सेटिंग गेटिंग के तहत गार्ड से लेकर नर्स व अन्य पदों पर भर्ती किए गए है। प्रदेश के बेरोजगार बाहर जाने को मजबूर है।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच इसकी केंद्र सरकार से मांग करता है कि स्पष्ट जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो और उचित दण्ड दिया जाय सवाल यह कि आखिर हर कोई निदेशकों पर ही क्यों सवाल उठ रहा है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here