दून में मूसलाधार बारिश से सरकार के राहत कार्यों की पोल खोल दी।
राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून में आज जहां एक ओर इस मौसम की बरसात के पहले ही दिन शहर के गांधी रोड़ सहित अनेक मुख्य मार्गो पर बहता सीवर का पानी स्मार्ट सिटी की पोल खोलता नजर आया तो,वहीं दूसरी ओर दून घाटी की रिस्पना सहित अनेक नदियों का जलस्तर डरावना लग रहा था।रिस्पना में तो कई जिंदा तथा मरे हुए जानवर नदी के तेज बहाव में बहते नजर आये।
विधानसभा के नजदीक रिस्पना पुल के नीचे एक महिन्द्रा कमांडर जीप व जीप का मालिक नदी के तेज बहाव के बीच फंसा हुआ अपनी जान बचाने की गुहार लगाता नजर आया। लोगों ने ट्रैक्टर से उसे बमुश्किल नदी से किनारे तक पहुंचाया।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश डंडरियाल ने कहा कि वर्षात के मौसम में राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को चौबीसों घंटे राहत व बचाव कार्य हेतु स्टैण्ड मोड पर रहना चाहिए।