22 हजार रोजगार भाजपा सरकार का ऐतिहासिक झूठ-पूर्व मुख्यमंत्री
—————————————————————
देहरादून।
अपने बेबाक बातों व समय समय पर फेसबुक के माध्यम से अपनी बातों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सदा सुर्खियों में रहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर कहा कि लोगों के लिए रोजगार भाजपा सरकार का ऐतिहासिक झूट है।
2017 में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमने साढ़े सात हजार रोजगार दे दिए हैं।
उसके दूसरे मुख्यमंत्री ने थोड़ा झुकते हुए कहा कि हम 24 हजार भर्तियां कर रहे हैं।
अब तीसरे मुख्यमंत्री ने 22000 सरकारी भर्तियों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य पूर्ति का कोई आधार नहीं, कोई तिथि नहीं, कहां यह 22 हजार सरकारी नौकरियां मिलेंगी।
वो रास्ते भी विज्ञापन में नहीं बताए गए हैं केंद्र एक करोड़ से ज्यादा सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर पालथी मार कर बैठा है और उत्तराखंड सरकार 22 हजार से ज्यादा खाली पदों पर पालथी मारकर बैठी है।