राज्य ऑन्दोनकारी चिन्हीकरण की चौथी बैठक भी औपचारिकता बनी,ऑन्दोलनकारियों में रोष

0
236

गुरूवार को राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण कमेटी क़ी बैठक सायं 03-30 बजे प्रारम्भ हुई।
बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त के के मिश्र की मौजूदगी में चिन्हीकरण क़ी चौथी बैठक हुई परन्तु परिणाम पुनः शून्य ही रहा।
आज कमेटी के सदस्यों द्वारा पुनः बैठक में चर्चा के बाद बहिष्कार कर दिया गया।

आपको याद दिलाते चले कि शासनादेश निकलने के बावजूद अभी तक चार बैठक होने के बावजूद केवल मात्र 08 ही लोग चिन्हित हो पाऐ है।

देहरादून जिले क़ी चिन्हीकरण कमेटी के द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा शासनादेश जारी किया परन्तु जिला प्रशासन द्वारा सहयोग न देने कारण सरकार क़ी किरकिरी कराने का कार्य कर रहे है। ओमी उनियाल व जय प्रकाश उत्तराखण्डी के साथ सरोज डिमरी ने कहा कि मिटिंग के नाम पर खाली समय व्यतीत किया जा रहा है।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि जल्द ही एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमन्त्री जी से सारी बातो अवगत कराएंगे।

आज कमेटी के सदस्यों में जय प्रकाश उत्तराखण्डी, ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, जितेन्द्र अँथवाल, सरोज डिमरी, देवी गोदियाल, उर्मिला शर्मा एवं चक्रधर कुकरेती, विवेकानन्द खंडूड़ी ,शूरवीर चौहान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here