अंतरिक्ष,भौगोलिक सूचना प्रणाली, ग्लेशियरों की करेंगे निगरानी-डाॅ0 रावत
—-‐————————————————————-
देहरादून।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन एवं भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून के मध्य राज्य के आपदा प्रबंधन व पुनर्वास मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत के समक्ष गत बुधवार को
दो महत्वपूर्ण समझौते हुए।
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के आईआईआरएस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के साथ किए गए समझौते आने वाले समय में राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाली विभिन्न आपदाओं एवं अन्य चुनौतियों से निपटने में संस्थान का तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण लाभकारी साबित होगा।
आपदा मंत्री डाॅ0 रावत ने जोर देकर भरोसा दिलाया कि भविष्य में आपदा प्राधिकरण आईआईआरएस के साथ मिलकर आपदा के क्षेत्र में और भी जनोपयोगी कार्य करेगा,जिसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना तैयार कर उन्हें एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
डाॅ0 रावत ने कहा कि भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मध्य हुए दो महत्वपूर्ण समझौते भविष्य के लिए राज्य में विभिन्न आपदाओं से निपटने में वरदान साबित होंगे।
भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान की ओर से मदद,सुझाव व तकनीकी सहयोग आपदा प्रबंधन विभाग को और दक्ष बनाएगा और इस समझौते के हमें सुखद दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।