देवभूमि उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा का दंगल होगा दो दिग्गजों के बीच,कौन जीतेगा बाजी और कौन रहेगा खाली हाथ(VIDEO देखें)

0
233

देवभूमि उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा का दंगल होगा दो दिग्गजों के बीच,कौन जीतेगा बाजी और कौन रहेगा खाली हाथ
——————————————————————
देवभूमि उत्तराखंड की श्रीनगर विधानसभा हाॅट विधानसभाओं में से एक है।
इस बार यहां पर भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच कांटे का मुकाबला होने जा रहा है।





इस बार कौन इस विधानसभा का सिरमौर बनेगा और किसको होना पड़ेगा निराश,यह तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा,लेकिन जिस प्रकार से गणेश गोदियाल घर घर प्रचार में जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार डाॅ0 धन सिंह रावत भी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के बीच गांव-गांव व घर -घर जाने में पीछे नहीं हैं।

दोनों परम्परागत राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी अपनी अपनी ओर से जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं।





दोनों ही दिग्गजों के साथ अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधानसभा के कार्यकर्ता भी पूरी जोशो-खरोश से अपने अपने नेता की जीत के लिए दिन रात क्षेत्रों में जाकर जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए हैं,ये बात अलग है कि चुनाव के बाद नेता चुनाव लड़वाने वाले अपने शिल्पी समान कार्यकर्ताओं का ध्यान व मान रखे अथवा ना रखे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here