आप उपाध्यक्ष डी0के0 पाल के छोटे पुत्र प्रखर पाल की शोक सभा में कर्नल कोठियाल सहित अनेक लोगों ने की शिरकत

0
818

आप उपाध्यक्ष डी0के0 पाल के छोटे पुत्र प्रखर पाल की शोक सभा में कर्नल कोठियाल सहित अनेक लोगों ने की शिरकत,प्रखर की आत्मा की शांति के लिए रखा 2 मिनट का मौन

उत्तराखंड के टेनिस सनसनी ध्रुव पाल के छोटे भाई व आप नेता डी के पाल के छोटे बेटे प्रखर पाल की आत्मा की शांति के निमित्त एक शोक सभा नेहरू कालोनी स्थित फव्वारा चौक,तेग बहादुर रोड़ के पास वाले मंदिर में हुई।
शोक सभा में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल सहित अनेक राजनीतिक,सामाजिक संगठनों के लोगों तथा शहर के अनेक नामी हस्तियों ने प्रखर को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी अपनी ओर श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले कर्नल कोठियाल ने प्रखर के घर पहुंचकर उनके शोक संतप्त माता पिता व परिजनों को ढांढस बधाया।


बताते चलें कि प्रखर पाल का 13 फरवरी को अचानक देहावसान हो गया था।
प्रखर के पिता डी के पाल ने बताया कि हमारा छोटा व लाडला बेटा प्रखर अपने बड़े भाई ध्रुवपाल जो कि उत्तराखंड का नं0-1 टेनिस खिलाड़ी है और आजकल जर्मनी में अध्ययनरत है की ही तरह बचपन से ही मिलनसार,कुशाग्र बुद्धि व बहुत ही अच्छा टेनिस खिलाड़ी भी था जिसने अंडर 14 की स्टेट चैंपियनशिप भी जीती थी।
प्रखर पाल ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलकर लगभग 40 टूर्नामेंट खेले और अपने बड़े भाई के लिए प्रखर ने 2015 में टेनिस से कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था।
कभी दोनों भाईयों के मैडल देखने को हमारे मोहनी रोड़ स्थित घर पर तांता लगा रहता था लेकिन आज नियति देखिए वही तांता आज हमारे शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने वालों का लगा है।
प्रखर पाल एक दिन अपने बड़े भाई ध्रुवपाल की तरह ही खेल की दुनिया में उत्तराखंड व देश का नाम विश्व स्तर पर करेगा,ऐसा सपना हम दोनों माता-पिता,भाई,दोस्त,रिश्तेदार तथा सभी शुभचिंतक देखते थे,लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था जो सभी चाहने वालों का सपना अधूरा ही रह गया।
प्रखर पाल आज हमारे बीच तो नहीं है,लेकिन ऐसे व्यवहार कुशल,विलक्षण प्रतिभा के धनी
उदीयमान व होनहार खिलाड़ी के खेल से राज्य के होनहार खिलाड़ी प्रेरित होकर नई ऊंचाईयों को छूयेंगे।
हम सभी प्रखर पाल को नम आंखों से अपनी-अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आशा व विश्वास रखते हैं कि प्रखर पाल की यादें सदैव हमारे जेहन में जीवित रहकर हमें हर पल व हर क्षण प्रखर के अपने आसपास होने का आभास दिलाती रहेंगी।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन व प्रखर के स्वर्णिम जीवनकाल पर प्रकाश डाला एन के गुसाईं ने।
प्रखर को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कर्नल अजय
कोठियाल,एडवोकेट एन के गुसाईं,डाॅ0 राजेश पाल,
इन्द्रेश कोहली,ज्योति आहूजा,मुकेश डंडरियाल,सूर्यप्रकाश रानाकोटी,दर्शन डोभाल,बक्शी जी,नवीन बिष्ट,सुशील ममगई, डॉ0 राकेश काला, अशोक पाल,सुरेंद्र कुमार,मनोज रौथाण,सतीश शर्मा,धर्मेन्द्र बंसल,डिम्पल सिंह,शिव प्रसाद सेमवाल ,अशोक सेमवाल,मुन्फेद खान,सुल्तान खान,इकरार भाई,एस के बस्सी,अनुज ठाकुर,भूपेंद्र फरासी,भीमसेन पाल,राजेन्द्र कुमार,सतेंद्र कस्तूरिया,मयंक कुमार पाल,संदीप पाल,सीमा कश्यप,सीमा जौहर,हरीश जोहर ,मनीष सहगल,बिजेंद्र रावत,सुनील ध्यानी,विपिन रावत,इमरान अहमद
बबलू यादव,राजेन्द्र,राजेन्द्र प्रधान,कमलेश जी,राजीव वालिया,प्रदीप वालिया,सोनी,संगीता,आनंद सिंह सहित सैकड़ौं लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here