धामी होंगे पहाड़ के प्रधान,बोला भाजपा हाईकमान,धामी एक बार फिर संभालो देवभूमि की कमान

0
1517

 

एक बार फिर नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तैयारी हो रही है। ऐसे में एक  बार फिर से धामी पर आलाकमान ने विश्वास जताया है। पुष्कर सिंह धामी बताते हैं पार्टी आला कमान ने उनके नाम पर ही मोहर लगाई है , यानि तय  हैं धामी 23 मार्च को फिर  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

हालांकि पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में सात विधायकों ने आलाकमान से आग्रह किया कि उनकी सीट खाली कर ली जानबूझकर सिंह धामी को वहां से चुनाव लड़ाया जाए लगभग 11 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार फैसला लिया और पुष्कर सिंह  धामी  को कह दिया गया है कि वो सीएम की शपथ लें।वही अब 23 को शपथ  लेने के बाद  पुष्कर धामी  6 महीने  के अंदर  चुनाव  लड़कर  विधायक बनाना होगा इसके लिए किसी विधायक  की सीट खाली की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here