प्रदेश के मुखिया के रूप में नाम घोषित होने के उपरांत आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी शपथ ग्रहण से पूर्व शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर सुशीला बलूनी , रविन्द्र जुगरान व प्रदीप कुकरेती ने पुष्प गुच्छ देकर साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने फूलों की माला डालकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बधाई दी जिसमे सभी राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहे , जय उत्तराखण्ड के नारे लगाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनके सपनो के अनुरूप कार्य करने एवम राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखने का आश्वासन दिया।
आज शहीद स्मारक पर मुख्यत वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी , पूर्व छात्र अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान , प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्य मंत्री विवेकानन्द खंडूड़ी , जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , सयोजक पूरण सिंह लिंगवाल, रामलाल खंडूड़ी , राजेश पांथरी, सुमन भण्डारी , विजय बलूनी , राजीव तलवार , अब्बल सिंह नेगी , प्रभात डंडरियाल , आलोक घिल्डियाल , सतेन्द्र भण्डारी , विनोद असवाल , यशवंत भंडारी , गौरव खंडूड़ी , राजकुमार कक्कड़ , अम्बुज शर्मा , सुमित थापा व सतेन्द्र नोगाई, प्रेम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।