उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट

0
204

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री से उत्तराखंड एवं अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास के संबंध में अहम मुद्दों पर बातचीत की।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष कोटद्वार को जिला बनाए जाने की पेशकश भी की।
बुधवार को दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने केंद्रीय गृहमंत्री को केदारनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं गृह मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी साथ ही राज्य में विधानसभा सत्र के संचालन से संबंधित गतिविधियों पर भी चर्चा की।इस दौरान दोनों के ही बीच राज्य की प्रगति एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर अनेकों विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार को जिला बनाए जाने संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष रखी। मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सभी बातों के लिए आश्वस्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here