श्रीराम गढ़ सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन 2022 का हुआ यादगार समापन,रामभक्त जनता ने कहा हर वर्ष हो इस प्रकार का भव्य आयोजन

0
126

●श्रीराम गढ़ सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन 2022 का हुआ यादगार समापन
●क्षेत्र वासियों ने कहा ऐसी यादगार रामलीला पहली बार देखी
●राजतिलक के दिन लगभग सभी भक्तों की आंखें नम हुई
●हर वर्ष रामलीला करवाने हेतु क्षेत्र वासियों व कलाकारों ने किया श्रीराम गढ़ सभा से अनुरोध
●कहा हम सभी हर संभव सहयोग को हैं तैयार

●राम लक्ष्मण सीता ,हनुमान, रावण,सुलोचना आदि के पात्रों को खूब सराहा भक्तों ने

●श्रीराम गढ़ सभा के अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं को मेघनाद के रूप में रामभक्तों ने लिया हाथोंहाथ

●मेघनाद का रण करने को जब निकलूंगा डायलॉग के वक्त पाडांल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा


श्रीराम गढ़ सभा माजरी माफी द्वारा उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी तथा गुरू द्रोणाचार्य की तपस्थली देहरादून की रायपुर व डोईवाला विधानसभा के मध्य हरिपुर-नवादा में बुधवार 26 अक्टूबर 2022 से भव्य रामलीला के दिव्य आयोजन का आज 12वें दिन लगभग 3 हजार भक्तों को भण्डारे के रूप में प्रसाद वितरण के बाद समापन हो गया।


विदित हो कि इस क्षेत्र में लगभग 4 दशक बाद इस प्रकार से एक से बढ़कर एक कलाकारों के साथ बेहतरीन रामलीला का आयोजन श्रीराम गढ़ सभा के अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं व उनकी टीम द्वारा किया गया।


रामलीला मंचन में अतिथियों के रूप में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’
राजपाल रावत,रविन्द्र जुगरान,राज पंवार,काली भट्ट,हेमा पुरोहित,राजेश शर्मा,तेजेन्द्र रावत,सचिन थापा,रविन्द्र रावत आदि समय समय पर उपस्थित रहे।

रामलीला मंचन 2022 को आयोजित करने वाले श्रीराम गढ़ सभा के डायरेक्टर व अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं ने बताया कि किन्हीं कारणों से इस बार प्रभु राम की लीला का आयोजन थोड़ा-बहुत विलंब से हुआ,लेकिन भविष्य में हमारा प्रयास होगा कि हम इस प्रकार के महायज्ञ को हम समय पर सम्पन्न करवाने का भरसक प्रयत्न करेंगे।
रामलीला मंचन 2022 को सफल सम्पन्न करवाने में श्रीराम गढ़ सभा के अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं,उपाध्यक्ष सूर्य भट्ट व उमेश नौटियाल,महामंत्री धर्मेन्द्र रावत,कोषाध्यक्ष दीर्घपाल सिंह नेगी,विकास ममगाईं,लक्ष्मण सिंह नेगी,भरतेश गैरोला,दिगम्बर सिंह रावत,डाॅ0 प्रमोद रावत,महावीर बुटोला,धनसिंह रावत,पंकज भण्डारी,बिनोद बिष्ट,बिर्जू बुटोला,आचार्य राम प्रसाद सती,अमन वशिष्ठ,कै0अमर सिंह गुसाईं,सुभाष पुरोहित,बीरेन्द्र सिंह नेगी,मेहरबान सिंह रावत,विक्रम सिंह नेगी,संजय सपरा,कोमल गुरूंग, अनिल कंडवाल,आनंद कुमार,हिमांशु शर्मा,नंदन नेगी,आजाद रावत,विक्रम गुसाईं, विनोद कुमार,दिनेश डोभाल,गिरीश तिवारी,रमेश,कान्हा,राज,बबली आदि का तथा

विशेष रूप से प्रदीप बुटोला,कमलेश खंडूरी,राजेश गैरोला आदि का सहयोग रहा।

श्रीराम गढ़ सभा के अध्यक्ष बीरेन्द्र गुसाईं ने रामलीला को सफल रूप से सम्पन्न कराने का श्रेय सभी अतिथियों,कमेटी के साथियों व श्रीराम भक्त दानदाताओं व क्षेत्रवासियों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here