भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि यूपीसीएल द्वारा लगातार पिछले सप्ताह से कई -कई घंटों तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे लगभग समस्त दून घाटी की जनता परेशान व आक्रोशित है।
गुसाईं ने कहा कि चूंकि वर्तमान समय में बिजली से ही घरों के अधिकतर उपकरण संचालित होते हैं।
अघोषित विद्युत कटौती से जहां एक ओर घर बाहर के सारे काम रूक जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पीने के पानी की सप्लाई भी बंद हो जा रही है।
गुसाईं ने ऊर्जा निगम के मुख्य महाप्रबंधक से अपील की कि सर्द मौसम व आवश्यक सेवा के मद्देनजर समस्त दून घाटी के आमजनमानस का ख्याल रखते हुए शीघ्र ही अघोषित विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाई जाय।