किसने कहा झूठ व दुष्प्रचार करने वाली बीजेपी राम मंदिर व कुंभ दोनों में कमाई ढूंढती है,विडियो देखें

0
195

झूठ व दुष्प्रचार करने वाली बीजेपी राम मंदिर व कुंभ दोनों में कमाई ढूंढती है
————————————————————————
दिल्ली में बीजेपी आईटी सेल द्वारा ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट को लेकर झूठा प्रचार करने पर आज आप के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी को झूठ और दुष्प्रचार करने वाली पार्टी बताया। जुगरान ने दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर मचे बवाल पर बीजेपी पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सिजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने ऐसी कोई रिपोर्ट अभी तक अप्रूव्ड या साइन ही नहीं की ,जैसा बीजेपी का आईटी सेल और नेता दावा कर रहे हैं। यहां तक एम्स के निदेशक गुलेरिया और एक और कमेटी के सदस्य ने भी इस रिपोर्ट को एक सिरे से नकार दिया और कहा उन्होंने ऐसी किसी रिपोर्ट को साइन ही नहीं किया और अभी तक रिपोर्ट जारी भी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि बीेजेपी कोरोना काल के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई करने में पूरी तरह नाकाम रही और कई मरीजों को इस कमी से अपनी जान गंवानी पडी।
आप नेता ने कहा कि पहले तो बीजेपी ने पूरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई का बँटाधार किया, अब उन मरीजों, डाक्टर्स और अस्पतालों को भी झूठा बता रहे हैं ,जो ऑक्सीजन की कमी से कोरोना काल में जूझते रहे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को झूठ बोलने की आदत पड गई है,अगर वाकई में बीजेपी सच बोल रही है तो बीजेपी उस तथाकथित रिपोर्ट की- ऑडिट कमेटी के सदस्यों द्वारा साइन अप्रूव्ड कॉपी मीडिया के सामने रखे, जिसके बारे में बीजेपी नेता देश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये. मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी का है, ना कि बीजेपी हैड क्वार्टर में बनी किसी कमेटी का ।

उन्होंने कहा कि जब बीजेपी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त थी, तब दिल्ली सरकार दिन-रात एक करके ऑक्सीजन की व्यस्थ्या कर रही थी। जो काम केंद्र को करना चाहिए था ,वो काम आप पार्टी कर रही थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस झूठ ने उन लोगों को भी झूठा साबित किया है जो लोग ऑक्सीजन के कमी के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे।

उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी के मुताबिक वो सभी दिल्ली के अस्पताल झूठे हैं जिन्होंने उस दौरान ऑक्सीजन की कमी की बात कही। क्या दिल्ली के सभी लोग झूठे हैं जो ऑक्सीजन के लिए दर दर भटकते रहे। क्या सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज भी झूठे हैं जिन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार को फटकार लगाई। ये करतूत बीजेपी के आईटी सेल की जिसने बिना सर पैर की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जिसका कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब देश को सबसे ज्यादा जरुरत थी तब बीजेपी बंगाल और उत्तराखंड के सल्ट के चुनावों में व्यस्त थी और इनके लोग कोरोना कैरियर्स का काम कर रहे थे जिससे हालत और ज्यादा बिगड़े।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ कोरोना में कमाई के अवसर ही ढूढती रही,चाहे वो राम मंदिर हो या फिर कुंभ। लेकिन आप पार्टी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए तन मन धन से जनता की सेवा की,जो निरंतर जारी है। उन्होंने आगे कहा कि यही हाल उत्तराखंड में देखने को मिला जब सरकार और उनके मंत्रियों ने हाथ खडे कर दिए,लोग असहाय होकर दम तोड़ने पर मजबूर हुए जिसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है चाहे केंद्र में हो या उत्तराखंड में । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से किसान,तीर्थ पुरोहित,बेरोजगार,वाहन स्वामी,व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग परेशान हैं और अब जनता इनको उखाड फेंकने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राजनीति से हटकर दिल्ली की सरकार ने दिन रात एक करके दिल्ली की जनता की सेहत के सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जो अभी भी जारी हैं। वहीं बीजेपी झूठा प्रचार और आपदा में अवसर ढूंढने का काम कर रही है।इसके अलावा आप नेता ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए अगर आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए आप तैयार है बशर्त आप
और आपका आईटी सेल झूठा प्रचार के बजाय ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की साईन की हुई रिपोर्ट पेश करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here