जिला व ब्लॉक स्तर पर मनाया जायेगा योग महोत्सव-मधु भट्ट

0
20

जिला व ब्लॉक स्तर पर मनाया जायेगा योग महोत्सव-मधु भट्ट
———‐———————————————–
देहरादून।(संवाददाता)अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव,जिला व ब्लॉक स्तर पर धूमधाम से मनाया जायेगा।
यह कहना है उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट का।

अजबपुर स्थित परिषद कार्यालय में उन्होंने कहा कि योग महोत्सव,योग से निरोग कार्यशाला प्रशिक्षित योगाचार्य, विभिन्न योगशालाओं की मदद से आयोजित होगी। वहीं लोकपर्व हरेला पर फलदार वृक्ष लगाने के साथ ही पहाड़ों में नौला धाराओं को पुनर्जीवित करने का अभियान चलाया जाएगा। जिससे जल संरक्षण हो सके। उन्होंने सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ में भरतनाट्यम कर रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाली कलाकार श्रद्धा बछेती व कैलीग्राफी आर्टिस्ट अभिषेक यादव को सम्मानित किया।

मौके पर डॉ.वंदना स्वामी, दीपा बछेती, कमलेश रमन, साधना शर्मा, डॉ.संजीव शर्मा, बलराज नेगी, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here