पीजी कालेज लोहाघाट में “विश्व योग दिवस” के अवसर पर नमामि गंगे इकाई द्वारा योग- “स्वयं और समाज के लिए ” विशेष कार्यक्रम का किया आयोजन

0
25

पीजी कालेज लोहाघाट में “विश्व योग दिवस” के अवसर पर नमामि गंगे इकाई द्वारा योग- “स्वयं और समाज के लिए ” विशेष कार्यक्रम का किया आयोजन
-‐———————–‐—————————–
चंपावत(जगदीश चन्द्र जोशी)स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट चम्पावत में “विश्व योग दिवस” के अवसर पर नमामि गंगे इकाई द्वारा योग- “स्वयं और समाज के लिए ” विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योग प्रशिक्षित बीना जोशी ने स्वयं योग कर योग के प्रति जागरूक एवं समाज की सहभागित कर योग के प्रति समाज के कल्याण पर विशेष ध्यान देने को कहा,पी,टी,ए, अध्यक्ष मीना ढेक ने योग जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं की सहभागिता पर जोर दिया।

प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने जीवन में छात्र-छात्राओं द्वारा योग के विभिन्न आसनों को अपनी दैनिक दिनचर्या में उतारने को कहा व सभी की सराहना की नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ सुमन पान्डेय् द्वारा छात्र-छात्राओं को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने मुख्य अतिथि बीना जोशी व पी,टी,ए, अध्यक्ष मीना ढेक को नमामि गंगे टी-शर्ट और कैंप देकर सम्मानित किया, समस्त कार्यक्रम में नेशनल कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रैंजर्स व नमामि गंगे के छात्र, छात्राओं सहयोग किया इस कार्यक्रम में डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ दिनेश राम, डॉ अनिता टम्टा, डॉ चारू गडकोटी, चंद्रा जोशी, रमेश चंद्र जोशी , छात्र संघ अध्यक्ष रितिक ढेक , शोध छात्र नवीन राय के साथ साथ महाविद्यालय के 130छात्र छात्र उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here